रविवार, 12 अक्टूबर 2008

उसे पति की कसम लेना मंजूर था भाई की नहीं

इलाहाबाद के महिला थाने में पति -पत्नी कसम को लेकर झगड रहे थे । पति का कहना था कि पत्नी अपने भाई की कसम खाकर कहे कि वह पाक -साफ है ।
मगर पत्नी इसके लिए तैयार नही थी वह पति और बेटे कि कसम खाकर यह बात कह रही थी लेकिन भाई कि कसम खाना उसे मंजूर नही थी। इसी को लेकर दोनों में तलक कि नौबत आ गई वहा मौजूद सभी लोग पत्नी को शक कि नजर से देखेने लगे १२ अक्टूबर कि इस घटना में अंत में एस ओ प्रतिमा सिंह ने महिला को जब फटकार लगे तब उसने भाई कि कसम खाई लेकिन साथ में यह जोड़ना नही भूली कि अगर उसका पति झूठी कसम खिला रहा हो तो उसकी मौत हो जाए । इससे बनते -बनते बात फिर बिगड़ गई बहरहाल लोगो के समझाने पर युवक पत्नी को ले जाने को राजी हुआ । २१वी सदी में कसम का यह महत्व देख लोग अवाक् रह गए ।

कोई टिप्पणी नहीं: